नौडीहा बाजार प्रखंड में यूरिया खाद का किल्लत और ओवरेटींग से किसान परेशान है। गुरुवार को नौडीहा बाजार में हरिओम खाद बीज भंडार लाइसेंस नंबर 32/2022 के द्वारा 400 रुपए प्रति बोरी यूरिया खाद बिक्री किया जा रहा था। खाद विक्रेता से यूरिया खाद पर निर्धारित मूल्य से अधिक लेने के संबंध में पूछा गया तो बताया कि 266 रुपए में हमलोग को खरीद नहीं है तो कैसे विक्री करें। क