इन दिनों रात नौ बजे से लेकर करीब एक बजे तक क्षेत्र में उड़ रहे ड्रोन को देख लोगों की रातों की नींद भी उड़ रही है,रातजगी कर लोग दिन में सो कर अपनी नींद पूरी कर रहे हैं।बुधवार को सुबह डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सेखुई गोवर्धन गांव के पूरब दक्षिण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे हिंदू अंत्येष्ठि स्थल पर पड़े एक ड्रोन को देखा।