हल्द्वानी में काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर और बनभूलपुरा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार।सीओ नितिन लोहनी ने बताया काठगोदाम थाना पुलिस ने नरीमन के पास से चेकिंग के दौरान एक तस्कर के पास से 200.4 ग्राम चरस पकड़ी,वही बनभूलपुरा पुलिस ने दो वारंटियों को बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है,यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर दोनों थानों ने की है।