सीवान परिवहन कार्यालय के स्थित कोर्ट हाजत के समीप जेल से 14 कैदियों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार करीब 2:30 पलटने से बाल-बाल बच गया. घटना उस समय हुई जब वाहन तेज गति से कोर्ट हाजत के लिए मुड़ रहा था और अचानक असंतुलित हो गया. चालक की त्वरित सूझबूझ से वाहन को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.हालांकि वाहन का चक्का नाली में गिर गया. जिसके बाद वहां अ