रविवार शाम 4 बजे नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया अंतर्गत 1करोड़ 36 लाख रू.से चौपाटी निर्माण, सड़क चौड़ीकरण,टीन शेड, दुकान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण कार्यों के भूमिपूजन किया।विधायक नें कहा विधानसभा को विकास पथ पर अग्रसर करने के दायित्व को विगत 17 वर्षों से पूर्ण लगन समर्पण के साथ निर्वहन कर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास जारी है।