जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इसी क्रम में झुंझुनू के दादाबाड़ी के पास स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में सुबह से कार्यक्रम शुरू हो गए। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई इसके बाद भगवान की अंग रचना व पूजा का कार्यक्रम हुआ।