जिला महिला चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तैय्यब अंसारी ने सीएमएस पर थप्पड़ मारने व महिला स्टाफ के साथ उनका नाम जोड़कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत को लेकर वह बस्ती कोतवाली थाने भी गए पहुँचे थे। डॉक्टर तैय्यब अंसारी ने कैमरे पर रोते हुए बताया कि यदि ऐसा ही रहा तो वह अपनी सेवाएं नहीं देंगे।