चित्रकूट के रेलवे स्टेशन जंक्शन मानिकपुर को अमृत स्टेशन के तहत,रेलवे स्टेशन में हो रहे सौन्द्रीयकरण व पुल ,समेत भवन निर्माण को लेकर ,शनिवार सुबह11:30 बजे प्रयागराज मंडल के ADRMनवीन प्रकाश दलबल के साथ मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं और विभाग के संबंध अधिकारीयो के साथ निरीक्षण कर उन्हें जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य,ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।