शुक्रवार को करीब साढे 11 बजे काली मंदिर बागपत के पीड़ित विक्की के मुताबिक जमानत पर आए परिवार के आरोपित युवक शिवम ने गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला किया तथा धमकी दी। शोर शराबा होने पर आरोपित युवक शिवम मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली बागपत पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।