फ़तेहपुर जिले के राधानगर पुलिस पर फर्जी चोरी का खुलासा कर दो लोगो को जेल भेजने और गांव वालों को रात रात बंद कर मारने पीटने का आरोप लगाकर आधा सैकड़ा गांव वालों ने एसपी आफिस का घेराव कर हंगामा काटा। गांव वालों ने पुलिस को बर्बरता को बताकर निष्पक्ष जांच किये जाने का आरोप लगाकर हुसैनगंज के पलनहा गांव से आकर SP से गुहार लगाई। एसपी ने मामले को लेकर अस्वासन दिया