प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महोबा सेवाकेंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बीके सुधा बहनजी और सभी शिक्षकों ने परमशिक्षक शिव परमात्मा का स्मरण किया। बीके सुधा बहनजी ने कहा कि केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार भी विद्यार्थियों को महान बनाते हैं।