पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर गुरुवार करीब 3:00 बजे बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बाराहाट बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक ने आम लोगों के बीच पत्रक बांट कर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धि के बारे में बताया। 25 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।