तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 3 का है जी हां सावन के महीने में इंद्र देवता खूब जमकर बरसे वही नगर निगम की भी पोल खोलते हुए नजर आए आपको बता दे सावन महीने के तीसरे दिन भी खूब जमकर इंद्र देवता बरसे और तेज हवा और बरसात देखने को मिली फिलहाल आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं लगातार तेज बरसात जो है वह कहीं ना कहीं देखने को मिल पा रही हैं