निंबाहेड़ा की इंदिरा कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय रामनिवास बजाज ने अपनी छोटी बहू पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, बिचौलिये गोपाल ने रामनिवास के बेटे छोटेलाल की शादी महाराष्ट्र की लतिका पाटिल से कराई। शादी से पहले 2.35 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम चांदी दी गई थी। 24 मई को आर्य समाज मंदिर में विवाह संपन्न हुआ, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।