जिले में सांपों की जान बचाकर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने वाले मुकेश मिश्रा साँपो के प्रति अपने प्रेम और समर्पण के लिए बन रहा एक मिसाल मुंगेली शनिवार शाम 5 बजे,हम लोग सांप की नाम सुनकर दंग रह जाते हैं और डरकर भयभीत भी हो जाते है लेकिन मुंगेली जिले के एक युवा जिसका नाम मुकेश मिश्रा है जो पहले पुलिस विभाग मे सिपाही हुआ करता था।