जिले के किरनापुर थाना के ग्राम भुआ में अंधविश्वास के कारण बेटे ने अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। 5 सितंबर 2025 को कैलाश टोंडरे ने थाना किरनापुर पहुंचकर सूचना दी थी कि उसके पिता बंशीलाल टोंडरे (67) की अचानक गिरने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस व FSL टीम मौके पर पहुँची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृत्यु गला घोंटने व चोट लगने से हुई है। इसक