बिहटा के घोड़ा टाप गांव में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी करते हुए कुख्यात महाकाल गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास तीन राइफल, 340 जिंदा कारतूस, एक रिवाल्वर, तीन मोबाइल समेत 5 लाख 7 हजार रुपए जब्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्त हरेराम सिंह और विनीत बताया जा रहा है। कर छापेमारी सोमवार मंगलवार मध्यरात्रि 1:15 के करीब हुई। पुष्टि सिटी एसपी ने की।