विक्रम मंडल को दिनांक 19 अप्रैल 2024 को भिक्षावृत्ति करते वक्त रेस्क्यू कर पुरुष भिक्षुक पुनर्वासन गृह,सेवा कुटीर,दरभंगा में आश्रय प्रदान किया गया था। पुरुष भिक्षुक पुनर्वासन गृह सेवा कुटीर,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,समाहरणालय दरभंगा के अधीन कार्यरत है।लगातार प्रयासों और परामर्श के उपरांत 30 जुलाई 2025 को श्री विक्रम मंडल के परिवार से संपर्क स्थापित हुआ।