अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जिले के 66 सहकारी समितियों में किया गया पौधरोपण मुंगेली सोमवार शाम 4बजे PROसे मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के परिपेक्ष्य में 5,6एवं 7जुलाई शाम 4बजे जिले के सभी 66सहकारी समितियों और उनके उपार्जन केंद्रों में 25-25पौधरोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास की दिशा में सहकारिता का संदेश दिया गया।