देवनाई,भगरतोला,और कोलतुलारी ग्राम सभा के संयुक्त तत्वावधान में दस साल बाद आठों महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हुआ। पंचमी के दिन भक्तों का रेला उमड़ा, और भगवती मैया को समर्पित इस पर्व का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। भगरतोला निवासी गोपाल दत्त कांडपाल ने बताया कि दस साल बाद क्षेत्र में पुनः आठों का आयोजन हो रहा है। "प्रकृति और खेती-किसानी में समृद्धी का है परिचायक