कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव में ज़मीन के बंटवारे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। गांव निवासी रामबेलास गुप्ता और उनके छोटे बेटे सुबोध गुप्ता पर ही परिवार के बड़े बेटे अनिरुद्ध गुप्ता ने हमला कर दिया। आरोप है कि अनिरुद्ध, अपने पिता की कीमती ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहता था। जब पिता ने इसका विरोध किया तो पिता व भाई को बुरी तरह मारापीटा।