चौआर की जीवन ज्योति और बबली शर्मा मणिमहेश यात्रा पर गई थी उनका कोई सुराग नही लग पाया है, जिसके चलते उनके परिजनों ने अब प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगाई है। जीवन ज्योति के पति दीपेंद्र शर्मा ने वीरवार दोपहर 3 बजे बताया कि रविवार को सवारियां लेकर गए ड्राइवर सुखदेव से फोन पर बात हुई उसने बताया कि दोनों महिलाएं वापस बेस कैंप नही पहुंची हैं।