श्रीनगर नर्सरी रोड के पास पुल पर एक कार चालक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में चालक कार को इस तरह घुमा-घुमाकर चला रहा था, मानो सड़क उसकी ड्राइविंग स्कूल की प्रैक्टिस लाइन हो और कार कोई झूले की सवारी। वीडियो सामने आते ही पौड़ी पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने स्टंटबाज चालक की पहचान कर वाहन को मौके पर ही सीज़ कर दिया।