डुमरांव में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ समाजसेवियों का गुस्सा शवयात्रा के रूप में फूट पड़ा। समाजसेवियों ने सोमवार की दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद सुधाकर सिंह और विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकालकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शवयात्रा अनुमंडलीय अस्पताल से शुरू होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए डुमरांव थाना पहुंची।