शनिवार रात 10:00 बजे खंडवा से गणेश उत्सव समिति के युवा गणेश जी की बड़ी प्रतिमा लेने के लिए लाल बाग आए थे ट्रॉली से प्रतिमा ले जाते समय लालबाग रोड तुलसी मॉल के सामने ट्राली से प्रतिमा अनियंत्रित होकर गिर गई हादसे में शशांक जोशी निवासी हरगंज खंडवा प्रतिम के नीचे दब गया शोर मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिमा के नीचे से युवक को निकालकर निजीअस्पताल पहुंचाया