मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जय हनुमान राइस मिल में काम करने के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनहरा वार्ड-12 निवासी शिवनंदन यादव के बेटे जीतन यादव (35) के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार की सुबह जीतन यादव शिवचंद्र चौधरी के जय हनुमान राइस मिल में बोरा उठाने का काम कर रहे थे।