रजौली के बिहार-झारखंड सीमा के चितरकोली जांच चौकी पर मंगलवार सुबह उत्पाद बलों ने एक बस से भारी मात्रा में शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जब्त शराब में 180 एमएल वाले ऑफिसर चॉइस के 1920 टेट्रा पैक, 750 एमएल वाले इंपीरियल ब्लू व रॉयल स्टेज के 168 बोतल तथा किंगफिशर बियर के 60 केन शामिल हैं। कुल 531.6 लीटर शराब बरामद की गई। 8 बजे ।