शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में काम बंद, कलम बंद आंदोलन से ठप सरकारी कामकाज। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद, कलम बंद आंदोलन शुरू किया। पहले ही दिन जिला मुख्यालय से लेकर सरकारी दफ्तरों, तहसीलों व विश्वविद्यालयों में कामकाज ठप रहा। फेडरेशन की प्रमुख मांगें—वेतन विसंगति दूर करने की मांग दोहराई।