मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के परसपुरा गाँव में पड़ोसियों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। वही प्रार्थना पत्र के अनुसार, पीड़ित देवेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी सुनील कुमार, उसकी पत्नी देवी समेत कुल चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके भाई की पत्नी रमानी देवी का मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पहुँचे देवेन्द्र को भी धमकी दी।