शुजालपुर-अकोदिया रोड पर फुलेन जोड़ के पास शुक्रवार 11 बजे एक दुर्घटना हुई। आजनाई गांव के 65 वर्षीय सवाई सिंह साइकल से अकोदिया जा रहे थे। शुजालपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में सवाई सिंह के सिर में चोट आई। उनके एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया।हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।