आमला तहसील के हथनोरा गांव में 27 अगस्त कों 11 बजे करीब दो दिन से लापता बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओपी शिवकुमार सिंह व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे है.टीआई अरविन्द कुमारे ने बताया की छोटू धुर्वे दो दिनों से लापता था।नाले में उसका शव मिला है। उसका पीएम कराया. घटना स्थल की जांच कर रहे है।