तहसील के गांव चेलाना बास, खुड्डी ओर बुंगी गांव के ग्रामीणों ने बारिश के कारण खरीफ 2025 की खराब हुई फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर जांच करवाने और पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग कर एसडीएम को ज्ञापन सोपा है।ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है तथा फसले लगभग नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों ने सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है।