गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे कांधला कस्बे में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया गया। वहीं, पुलिस ने बाजारों में व्यापारियों से संवाद भी किया और कहा कि पुलिस सुरक्षा के सदैव तत्पर है। कोई भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई।