बदलापुर तहसील क्षेत्र के सुजानगंज थाना अंतरर्गत सराय पड़री गांव में बीती रात पाही पर पार्टी कर रहे 27 वर्षीय युवक मनोज यादव की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.