पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में 15 अगस्त को कार से मिले मासूम भाई-बहन की संदिग्ध मौत को लेकर बवाल मच गया है। परिजनों ने पास की ट्यूशन टीचर ममता पर बच्चों को जलाकर व गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शव को छुपाने की नीयत से कार में रखा गया था। पुलिस कारवाई में हो रही देरी से नाराज लोगों ने अटल पथ जाम कर दिया।