रोहतक जिले के बलंहबा गांव की ड्रेन से ड्रेन नंबर 8 में पानी को लिफ्ट किया जा रहा है जिससे ड्रेन 8 में लगभग 800 क्यूसिक पानी बह रहा है जिससे ड्रेन 8 टूटने के कगार पर है और किसानों को डर सताने लगा है। जानकारी देते हुए एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पानी को लिफ्ट करना जरूरी है ताकि महम वाले क्षेत्र को बचाया जा सके और 350 क्यूसेक लगभग पानी छोड़ा गया है।