जिले के बिरसा ब्लॉक के चिचरुंगपुर वनग्राम टोंडियाटोला में रहने वाली 29 वर्षीय बैगा महिला सुगवती, छठवीं बार गर्भवती होने के साथ गंभीर रूप से बीमार थी। जन संपर्क कार्यालय से शुक्रवार लगभग दोपहर 2 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार खून की भारी कमी होने के बावजूद उसका परिवार अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं था और झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने की जिद कर रहा था। स्थिति की ज