जिला अदालत में लगाई गई लोक अदालत में आज नॉन स्टॉप काम चलता रहा। कई बैंच पर मजिस्ट्रेट बिना लंच किए ही नॉन स्टॉप कार्य करते रहे बावजूद इसके भी करीब 50 प्रतिशत केस ही निपट पाए। आज की लोक अदालत में 70 हजार केस लगाए गए थे। इसमें करीब 80 प्रतिशत केस ट्रैफिक चालान के थे। कुल केसों में से करीब 50 प्रतिशत केसों का निपटारा शाम तक हो गया। वहीं, कई वाहन चालको को परेशान