भादरा।गांव मलखेड़ा में रविवार सुबह आपसी रंजिश के चलते हुए हमले में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से भिरानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस थाना में रजाक पुत्र हकीमखां निवासी मलखेड़ा ने मामला दर्ज कराया है कि उसके पिता हकीमखां, चाचा मुन्शीखां और भाई अकबर एक समारोह में जा रहें तब आरोपितों ने हमला किया।