जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिठाई भंडारों की जांच के लिए गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच टीम द्वारा मनासा में मिठाई की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किए गया। गोपी स्वीट्स,नैवेद्यम स्वीट्स,कृष्ण स्वीट्स एवं होटल गणपत से मावा बर्फी का नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।