सुमेरपुर क्षेत्र के पालड़ी जोड़ गांव में लोक देवता बाबा रामसापीर मंदिर शिखर पर मेवाड़ा परिवार की ओर से गाजे बाजे के साथ चढ़ाई ध्वजा क्षेत्र की खुशहाली की कामना,कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने मंगलवार करीब 12:बजे ग्रामीण व परिजनों के साथ पहुंचे मंदिर 72 वर्षों से इस मंदिर पर भाद्रवी शुल्क की दशवीं में हर वर्ष चढ़ाई जाती है ध्वजा।