ओबरा के ग्राम परसोई में गुरुवार की शाम दो परिवारों के बीच मारपीट होने के फलस्वरूप रजवंती खरवार की मत्यु व पति बाबुलाल के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना पर ओबरा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को अस्पताल भेजा।मृतका के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गुलाब को गिरफ्तार किया गया।