करैयाखेडा रोड वार्ड नंबर 34 मे पीएचई र्यालय के सामने नाले के कटाव की वजह से रोड टूट रही है। जरा सी बारिश में यहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती हैबुधवार शाम 4 बजे रहवासियों ने बताया कि यहां कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। दो पहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन भी इस नाले में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुए हैं। लोग घायल हुए हैं, मवेशी भी गिर चुके हैं।