बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के कादरगंज गांव में रास्ते के विवाद में पांच लोगों ने बुर्जुग 65 वर्षीय मंगलीराम पुत्र होरीलाल व 62 वर्षीय पत्नी कांति देवी के लाठी डंडा फरसा मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत गई है। थाना पुलिस ने घायल मंगलीराम और कांति देवी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।