इंद्रगढ़ शहर के मुक्तिधाम में श्री दीर्घ महाकायेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम का कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ। कलश यात्रा शुभारंभ शहर के पंचेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई जो शहर के कचरा दरवाजा सदर बाजार पुराना बस स्टैंड श्री राम चौराहा होती हुई कलश यात्रा मुक्तिधाम पहुंची।