शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत के पहरुडीह गांव के दर्जनों किसानों का गांव के मुहाने स्थित भादो धान लगातार हो रही बारी और तूफान के चपेट में आने से नष्ट हो गया है। सनातन मरांडी 10 कट्ठा,,शिबू मरांडी एक बीघा,भावेश्वर मरांडी एक बीघा,पतरास किस्कू एक बीघा नष्ट हुआ है वही किसानों ने जानकारी देते हुए कहा कि बिगत...