उन्नाव जनपद के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत दर्शन खेड़ा भूड गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को मर्ज करके दूसरे गांव कोड़री में विलय किया गया है जिसको लेकर आज गुरुवार को दोपहर तकरीबन 1:30 बजे उन्नाव डीएम ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने दर्शन खेड़ा भूड गांव के प्राथमिक विद्यालय को विलय करने पर रोक लगाने को लेकर उन्नाव डीएम गौरांग राठी को प्रार्थना पत्र दिया ह