ननखड़ी तहसील की अड्डू पंचायत में बारिश व तूफान ने कहर मचाया है। बगीचों में तैयार सेब की फसल ड्रॉप हो गई है।अड्डू के बागवान विजेंद्र ने आज गुरुवार शाम करीब 4:30 बताया कि कल रात की बारिश व तूफान ने बागवानों की कमर तोड़ दी है।केवल अड्डू पंचायत में ही सेब की 20 से 25 हजार पेटीयां ड्रॉप हो गई है, उन्होंने मांग की है कि नुकसान का आकलन करने विभाग की टीम भेजी जाए।