पचोखरा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त संदीप को गिरफ़्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुक़दमा संख्या 146/25 में वांछित संदीप को पचोखरा-हिम्मतपुर मार्ग पर गिरफ़्तार किया। संदीप पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।