फरसाबाहर सहित कई चौक-चौराहों पर गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर मंगलवार शाम 5 बजे से ही चौक-चौराहों पर पंडाल सजने शुरू हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी तपकरा, फरसाबाहर, लावकेरा, केरसई, अंकिरा, पेटामारा सहित कई क्षेत्रों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं कई स्थानों पर समितियां बैठक कर अंतिम रूप दे रही हैं। गांव और आसप